RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में शनिवार देर शाम से मौसम में बदलाव आ गया है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश जिलों में कल देर शाम कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम में आए इस बदलाव से रात का मिनिमम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस सिस्टम का असर 27 नवंबर तक प्रदेश में रहेगा और 28 नवंबर से मौसम साफ होने के साथ सर्दी तेज होने लगेगी।
आज सुबह भी जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर के कुछ एरिया में ओले भी गिरे। जयपुर में आज सुबह आसमान में हल्के बादल छाए रहे। यहां आज रात का मिनिमम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मौसम केन्द्र जयपुर ने आज बाड़मेर, जालोर, पाली, राजसमंद, जोधपुर, जैसलमेर, गंगानगर, बीकानेर, गंगानगर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।