RASHTRA DEEP NEWS
नौरंगदेसर में आयोजित पीएम मोदी की विशाल जनसभा में भाजपा का सियासी नजारा उस वक्त बदल गया जब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे हैलिकॉप्टर से उतरी। इस मौके पर भाजपा नेताओं राजे की गर्मजोशी से अगवानी की । जानकारी में रहे कि जनसभा के एक दिन पहले तक पूर्व सीएम राजे के आगमन की कोई सूचना नहीं थी,जनसभा के आयोजक इस बारे में स्पष्ट नहीं कर रहे थे कि राजे इस जनसभा में शामिल होगी या नहीं।

हालांकि भाजपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो पूर्व सीएम राजे के आगमन का कार्यक्रम दो दिन पहले ही बन गया था,मगर गुटबाजी के चलते जनसभा के रणनीतिकार इस मामले में किसी भी तरह की अधिकारिक सूचना देने से बच रहे थे। हैरानी की बात तो यह है कि जनसभा की तैयारियों के लिये पिछले सप्ताहभर से बीकानेर में डेरा डाले बैठे केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ यहां लगातार प्रेस कांफ्रेस कर मीडिया को पीएम मोदी की जनसभा का अपटेड दे रहे थे,लेकिन दोनों ने एक बार भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया,इससे भाजपाई हल्कों में संशय की स्थिति बनी हुई थी पूर्व सीएम राजे इस जनसभा में शामिल होने के लिये आयेगी या नहीं। इस बीच शनिवार सुबह जब पूर्व सीएम राजे का आगमन हुआ तो उनकी लॉबी के नेताओं में उत्साह का संचार हो गया।
इस मामले को लेकर भाजपायी हल्कों में सियासी चर्चाओं का माहौल गरम है। जानकारी में रहे कि पिछले सप्ताह उदयपुर में आयोजित गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में भी मंच का संचालन कर रहे नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने मंच पर मौजूद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को नजर अंदाज कर गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित करने का एलान कर दिया था,इसके बाद अमित शाह ने खुद पूर्व सीएम राजे को संबोधित करने के लिये आमंत्रित किया।
वैसे राजस्थान की भाजपा राजनीति में अंदर क्या चल रहा है, कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, फिर भी एक बात तो साफ दिखाई दे रही है कि वसुंधरा राजे विरोधी गुट अभी पार्टी पर हावी है, हो सकता है उनके बहकावे में आकर मोदी ने मंच पर वसुंधरा राजे को तवज्जो नहीं दी।