RASHTRADEEP NEWS
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में साबरमती फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर बड़ा हंगामा हो गया है। फिल्म की स्क्रीनिंग के विरोध में पोस्टर फाड़े गए। मिली जानकारी के अनुसार, साबरमति फिल्म का पोस्टर फाड़ने के बाद पत्थरबाजी की घटना भी सामने आई है।
दरअसल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हाल ही में रिलीज हुई विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग कराई जा रही थी। इसी दौरान इसका विरोध हुआ और पोस्टर फाड़े गए।

द साबरमती रिपोर्ट एक ऐसी फिल्म है जिसने हाल ही में देश भर में काफी चर्चा बटोरी है। यह फिल्म 2002 के गुजरात दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसने एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे को उठाया है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही विवादों में रही है। कुछ लोगों ने फिल्म को एकतरफा बताया है जबकि कुछ लोगों ने इसे सराहा है। कई राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया है।