🟡 SSC Exam 2025 News
बीकानेर में SSC परीक्षा 2025 में रविवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब रानी बाजार स्थित विजडम कंप्यूटर सेंटर पर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सेंटर पर मचे हड़कंप के बीच कई अभ्यर्थियों का पेपर बाधित हो गया, जिससे गुस्साए परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा कर दिया।
जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट और नेटवर्क फेल होने के चलते कई अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा समय पर पूरी नहीं हो पाई। नाराज परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि यह सब “जानबूझकर की गई गड़बड़ी” है और यहां तक कि पेपर लीक होने की आशंका भी जताई। मामले की सूचना पर सिटी सीओ श्रवणदास संत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि “तकनीकी खराबी और नेटवर्क की समस्या” के कारण पेपर बाधित हुआ, हालांकि स्थिति को जल्द ही कंट्रोल कर लिया गया। परीक्षार्थियों की मांग है कि:— प्रभावित परीक्षा को रद्द किया जाए। निष्पक्ष जांच हो और नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाए।
अब देखना होगा कि SSC परीक्षा प्राधिकरण इस हंगामे और अभ्यर्थियों के आरोपों पर क्या बड़ा फैसला लेता है।