Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • छतरगढ़ पुलिस की दबिश लाई रंग, चार महीने से फरार हथियार तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे…
Image

छतरगढ़ पुलिस की दबिश लाई रंग, चार महीने से फरार हथियार तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे…

Police Arrest Arms Dealer

हथियारों की अवैध सप्लाई से जुड़े मामले में चार महीने से फरार चल रहा कुख्यात आरोपी असलम शाह आखिरकार बीकानेर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बीकानेर जिले के छतरगढ़ थाना पुलिस ने एक योजनाबद्ध ऑपरेशन में उसे हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के साथ ही प्रदेश में हथियारों के काले कारोबार से जुड़े कई राज सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, असलम शाह के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ हथियारों की तस्करी का गंभीर मामला दर्ज होने के बाद से वह हनुमानगढ़, हिसार, नई दिल्ली और जयपुर जैसे शहरों में लगातार ठिकाने बदलता रहा। इस दौरान छतरगढ़ पुलिस की टीमें उसकी गतिविधियों पर गहन नजर बनाए हुए थीं। जांच में सामने आया है कि असलम ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कई नकली पहचान और फर्जी संपर्क भी तैयार कर रखे थे। लेकिन पुलिस ने उसके संपर्क सूत्रों, कॉल डिटेल्स और सोशल लिंक को खंगालकर उसे ट्रैक किया। आखिरकार हिसार में छापेमारी कर उसे हिरासत में ले लिया गया।

फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उसने अब तक कितने हथियारों की सप्लाई की है और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *