Bikaner News
बीकानेर में 26 मार्च को प्रस्तावित राजस्थान दिवस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीकानेर आने की संभावनाओं के बीच प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर हैं।
साथ ही, विश्वविद्यालय स्तर पर भी बड़ा आयोजन होने जा रहा है। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा और प्रोटोकॉल से जुड़े अधिकारियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर आज सुबह 11 बजे कलेक्टर नम्रता वृष्णि जिला स्तरीय अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेंगी। इस बैठक में राजस्थान दिवस के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ अन्य कैबिनेट मंत्री भी बीकानेर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक उनके दौरे का विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। प्रशासनिक अमला पूरी सतर्कता बरतते हुए उनके स्वागत और सुरक्षा प्रबंधन में जुटा हुआ है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री किन-किन कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं।