RASHTRADEEP NEWS
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। वहीं, इन 15 सीटों पर 5 वर्तमान सांसदों का टिकट काट दिया है। इन सांसदों में कुछ ने तो संतोष कर लिया और शीर्ष नेतृत्व से अदावत करने से खुद को रोक लिया है। जबकि कुछ लोगों ने दबे स्वर में इसका विरोध किया है। हालांकि, कुछ सांसद हैं जो अपनी नारजगी खुल कर जाहिर कर रहे हैं।
इनमें चूरू लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद राहुल कस्वां हैं जो अब खुलकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। उनके नाराजगी के बाद राजस्थान की सियासत भी गरमा गई है। जहां बीजेपी सांसद राहुल कस्वां को उनकी पार्टी वाले नसीहत दे रहे हैं। तो दूसरी ओर कांग्रेस ने उनके लिए दरवाजा खोलने के संकेत दे दिए हैं। इस बीच राहुल कस्वां ने अपने ही शीर्ष नेतृत्व से 5 सवाल पूछा है। वह जानना चाहते हैं कि उनका टिकट आखिर क्यों काटा गया। आखिर चूरू लोकसभा सीट से उन्हें दोबारा टिकट क्यों नहीं दिया गया। राहुल कस्वां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है। जिसके जरिए उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से सवाल पूछा है कि आखिर मेरा गुनाह क्या है। वहीं, उन्होंने इसके लिए अपने लोगों से जवाब मांगा है।