Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • यूपी से पूर्व सरपंच के लिए आया 9 करोड़ की स्मैक, मौके पर CID ने पकड़ा…
Image

यूपी से पूर्व सरपंच के लिए आया 9 करोड़ की स्मैक, मौके पर CID ने पकड़ा…

RASHTRA DEEP NEWS

राजस्थान के बारां जिले में पुलिस मुख्यालय की CID क्राइम ब्रांच की टीम ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार। उत्तरप्रदेश के लखनऊ जिले से तस्करी करी जा रही थी। उच्च क्वालिटी की 3 किलो 600 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 9 करोड़ रुपये बताई गई है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम के सहयोग से हुई पिछले 2 दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले बुधवार को टीम ने 007 गैंग के सरगना समेत 10 बदमाशों को डिटेन कर अवैध हथियार और लाखों रुपए नगद बरामद किए गए थे।

दिनेश एमएन ने बताया कि कार में दो युवक चालक इकबाल खान पुत्र लतीफ (35) निवासी ज्ञान मंदिर पावर हाउस थाना भवानी मंडी और भरत कुमार नागर पुत्र गोपाल लाल (28) निवासी केशोदा थाना बेसोदा मंडी जिला मंदसौर मध्यप्रदेश सवार थे।

पूछताछ मे बताया कि आगे नाकाबंदी में पुलिस की गाड़ी और जाब्ता देखकर वे डर गए थे और पुलिस की गाड़ी के निकलने का इंतजार कर रहे थे। एडीजी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के पास कुल 10 हजार रुपये और दो मोबाइल मिले। गाड़ी की तलाशी में संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। लेकिन कार सवार दोनों व्यक्तियों की घबराहट देखकर कार की बारीकी से तलाशी में चालक CID के दोनों गेट के नीचे पिछले वाले टायर के आगे पैनल कटा हुआ नजर आया। टायर खोलकर पैनल के अंदर चेक करने पर खाकी टेप से लिपटे दो पैकेट मिले। पहले पैकेट में 1 किलो 820 ग्राम और दूसरे पैकेट में 1 किलो 800 ग्राम कुल 3 किलो 600 ग्राम स्मैक मिली।

पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के लखनऊ से स्मैक खरीद कर गांव पाउखेड़ी ग्राम पंचायत चतलाव थाना सुनेल निवासी भूतपूर्व सरपंच भगवान नागर के लिए ला रहे थे। मामले में थाना सदर बारां पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। इस कार्रवाई में CID क्राइम ब्रांच उप निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर, सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल महेश सोमरा व रविंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल नरेश कुमार तथा सदर राजेश कुमार खटाना मय जाब्ता शामिल थे। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह का विशेष तकनीकी सहयोग रहा।

WhatsApp Group Join Now




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *