RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री गहलोत के करीबी माने जाने वाले रामेश्वर दाधीच ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। साथ ही बीजेपी का दामन भी थाम लिया है। रामेश्वर दाधीच ने सूरसागर सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था। वह जोधपुर के पूर्व मेयर भी हैं। ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस असंतुष्ट नेताओं को मनाने के लिए पूरा जोर लगाती नजर आ रही है।
दरअसल रामेश्वर दाधीच सूरसागर विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी की ओर से टिकट ना मिलने पर उन्होंने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था। हालांकि अब इस नामांकन को वापस लेकर वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिह शेखावत ने रामेश्ववर दाधीच को जयपुर के मीडिया सेंटर में पार्टी की सदस्यता दिलाई।