School Holiday Due to Rain Rajasthan
राजस्थान इन दिनों रिकॉर्डतोड़ बारिश की चपेट में है। जुलाई महीने में हुई 285 मिमी बारिश ने पिछले 69 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रदेश के कई जिले जलमग्न हैं। सड़कें तालाब बन चुकी हैं और हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं। मौसम विभाग जयपुर ने शुक्रवार को 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है और तेज से अति तेज बारिश की चेतावनी दी है। सुरक्षा के लिहाज से प्रदेश के 16 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
छुट्टियों वाले जिले:
- 1 अगस्त को स्कूल बंद: कोटा, भरतपुर, अजमेर, धौलपुर, सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़
- 1 व 2 अगस्त को अवकाश: झालावाड़, बारां, टोंक, डीग, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, कोटपूतली-बहरोड़
मौसम केंद्र का अनुमान है कि अगस्त में भी सामान्य से अधिक वर्षा होने वाली है, खासकर जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और बीकानेर में। फिलहाल बीकानेर, चूरू, झुझुनूं, सीकर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में येलो अलर्ट प्रभावी है।