Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • सीएम गहलोत: भाजपा टिड्डी दल के जैसे ही ED का उपयोग कर रही है…
Image

सीएम गहलोत: भाजपा टिड्डी दल के जैसे ही ED का उपयोग कर रही है…

RASHTRADEEP NEWS

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर ईडी के छापों और उनके बेटे वैभव को समन के बाद सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने कहा- केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। ये लोग टिड्डी दल की तरह ईडी का उपयोग कर रहे हैं।गहलोत ने कहा- यह मामूली बात नहीं है । डोटासरा और वैभव गहलोत के खिलाफ कोई केस नहीं है। बिना केस के छापे नहीं मारे जाते ।वैभव गहलोत को समन के बारे में गहलोत ने कहा- मैं करीब पांच-दस साल से सुन रहा हूं कि उसके खिलाफ शिकायत की गई है। कल ईडी का मन आया कि 26 अक्टूबर को हाजिर हो जाओ। हम इन लोगों से डरने वाले नहीं हैं, कल 5 गारंटी राजस्थान को और देने जा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत पर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई

अशोक गहलोत ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि शेखावत के खिलाफ इथियोपिया में इन्वेंस्टमेंट की शिकायत हुई। एसओजी बार-बार ईडी से कार्रवाई के लिए रिक्वेस्ट कर रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।

गहलोत बोले- आतंक मचा रखा है

सीएम गहलोत ने कहा, सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स जैसी देश की प्रीमियम एजेंसियों की साख नहीं रहेगी तो क्या बचेगा ? इन एजेंसियों की क्रेडिबिलिटी होती थी । आज उल्टा हो रहा है। आज जो स्थिति है वह चिंताजनक स्थिति है। सवाल मेरे बेटे और पीसीसी चीफ के ठिकानों पर छापों का नहीं है । सवाल इन एजेंसियों की साख का है। इन एजेंसियों ने पूरे देश में आतंक मचा रखा है। छत्तीसगढ़ में तो ईडी के अफसरों ने पिछले 6-7 महीने से वहीं पर किराए पर मकान ले लिए हैं। वहीं पर सेटल हो गए हैं क्योंकि रोज कार्रवाई करनी पड़ है।

सचिन पायलट ने कहा- भाजपा की घबराहट दिख रही हैपूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी ईडी के छापों पर कहा कि इनछापों से हम डरने वाले नहीं हैं। इससे राजस्थान की जनता देख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *