RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा पहली बार पुलिस महकमे के अफसरों की बैठक लेंगे। यह बैठक आज सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में होगी। बैठक में डीजीपी उमेश मिश्रा सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही मुख्य सचिव उषा शर्मा भी मौजूद रहेंगी। इस बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराधों को कंट्रोल करने और कानून व्यवस्था में सुधार के लिए जरूरी निर्देश देंगे। सीएम भजनलाल ने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते ही अपनी मंशा मीडिया के समक्ष जाहिर कर दी थी। अब वे उसे अमलीजामा पहनाने में जुटे हैं।