Rajasthan News
राजस्थान विधानसभा में बुधवार को वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान CM Bhajanlal Sharma ने कई घोषणाएं की। सीएम ने नई भर्तियों को लेकर भी जानकारी दी। बजट से पहले जो घोषणाएं की गई थीं,उनको लेकर भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने नवगठित जिलों में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की घोषणा की, जिससे युवाओं को तकनीकी शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों में भर्तियों का भी ऐलान किया। वन विभाग में 1750 पद, पटवारी के 4000 पद, स्कूल शिक्षकों के 10000 पद और पुलिस विभाग में 10000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। प्रदेश में पहली निजी और असंगठित क्षेत्र में पहली नौकरी पर Rajasthan Government की तरफ से युवाओं को 10000 रुपए की सहायता मिलेगी। प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सहायता योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत 10000 रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी।