RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पुलिस में रहकर जनसेवा करना सौभाग्य की बात है। यह कार्य संवेदनशीलता और गुणवत्ता के साथ करना हर अधिकारी का कर्तव्य है। पिछले कई साल में प्रदेश में कई तरह के अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। इससे प्रदेश की छवि खराब हुई है, हमें इस छवि को बदलना होगा। जनता का पुलिस में विश्वास फिर से सुदृढ करना होगा और अपराधियों में भय व्याप्त करना होगा। इसके लिए आपको सरकार की तरह से हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा।
यह बातें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को सीएम कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। सीएम शर्मा ने अपराध नियंत्रण और प्रदेश की कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गृह विभाग व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
महिला सुरक्षा हमारी मुख्य प्राथमिकता मुख्यमंत्री ने कहा- राजस्थान में गत वर्षों में महिला उत्पीड़न के मामले बड़े पैमाने पर सामने आए हैं। इससे वीरों और विभूतियों की भूमि शर्मसार हुई है। हमें मातृशक्ति की समुचित सुरक्षा कर प्रदेश का सम्मान और गौरव लौटाना है। यह हमारी मुख्य प्राथमिकता है। इसके लिए विभाग सभी आवश्यक कदम उठाए और प्रभावी कार्रवाई करे।