RASHTRADEEP NEWS
नरसी इंटीरियर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित संत श्री दुलाराम कुलरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करने कल 28 जुलाई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर के नोखा के ग्राम मूलवास के सिलवा आएंगे। शुक्रवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि व जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने अस्पताल निर्माता व भामाशाह नरसी कुलरिया के साथ हेलीपैड, अस्पताल परिसर, सभा स्थल और भोजनशाला का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री के सिलवा आगमन की तैयारी पर आज भाजपा कार्यालय नोखा में संगठन की बैठक विश्वकर्मा विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें नोखा के पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई उपस्थित रहे।
यह रहेगा सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
शाम पौने पांच बजे सीएम नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद सवा पांच बजे ग्राम मूलवास पहुंचेंगे। अस्पताल का लोकार्पण करने के बाद सवा 06:25 बजे सीएम भजनलाल वहां से नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और उसके बाद जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।