Narendra modi Bikaner Visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई को प्रस्तावित बीकानेर दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शनिवार को बीकानेर पहुंचेंगे। दोनों नेता पीएम मोदी के दौरे से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
गौरतलब है कि 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, करणी माता मंदिर के लिए प्रसिद्ध देशनोक में विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण दौरे को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कार्यक्रम स्थल तक हर पहलू पर बारीकी से काम किया जा रहा है।
पीएम मोदी का यह दौरा न केवल बीकानेर बल्कि पूरे पश्चिमी राजस्थान के लिए विकास की नई संभावनाएं लेकर आ सकता है। राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।