RASHTRA DEEP । राजस्थान में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी, बता दें कि राजस्थान में स्वस्थ्य का अधिकार विधेयक के विरोध में निजी अस्पताल मालिकों और चिकित्सकों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा। जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर चिकित्सकों ने काम का बहिष्कार कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जयपुर में तीन चिकित्सक क्रमिक अनशन पर बैठे। कोटा में एक महिला चिकित्सक का शनिवार को आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा।
सीएम गहलोत ने संघ पर साधा निशाना, उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) लॉबी चिकित्सकों को बर्बाद कर रही है। उनको गुमराह कर रही है। गद्दारों के चक्कर में चिकित्सक एक हो जाते हैं। चिकित्सकों में चार-पांच गद्दार हैं। ये आरएसएस से जुड़े हुए हैं। चिकित्सकों को अहम छोड़ना चाहिए। कुछ लोगों ने गलतफहमी पैदा की है। चिकित्सकों की मुख्य सचिव और वित्त सचिव की बातचीत हुई है। उन्होंने जो सुझाव दिए वे सब मान लिए। अब नेतागिरी कर रहे हैं। लोग तकलीफ में हैं।
सीएम ने कहा कि अभी तो विधेयक पारित हुआ है। अधिसूचना जारी होगी, तब कानून लागू होगा। नियम बनने शेष हैं। चिकित्सकों की गलतफहमी दूर करेंगे। स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक जनता के हित में है। शनिवार को कोटा में मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि चिकित्सकों को जिद छोड़कर आंदोलन खत्म करना चाहिए।