RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के सीएम गहलोत ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशलय की टीम कांग्रेस नेताओं पर ‘टिड्डी’ की तरह हमला कर रही है। सीएम ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान यहां फसलों पर हमला करने के लिए टिड्डियों का इस्तेमाल करता है उसी तरह प्रवर्तन निदेशालय की टीम कांग्रेस नेताओं पर टिड्डी की तरह हमला कर रही है।
गहलोत नोखा में कांग्रेस की प्रत्याशी सुशीला डूडी के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे। बीमार चल रहे कांग्रेस नेता रामेश्वर लाल डूडी की पत्नी सुशीला डूडी ने नोखा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। गहलोत ने कहा कि UPA शासन के दौरान घोटालों के आरोप पूरी योजनाबद्ध तरीके से लगाए गए थे ताकि कांग्रेस की छवि को खराब किया जा सके और इसलिए अन्ना मूवमेंट था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठे वादे किए और जनता ने उनपर भरोसा कर लिया। राजस्थान के सीएम ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने ईडी, सीबीआई और इकम टैक्स की धार कुंद कर दी, वो टिड्डी दल की तरह आ रहे हैं जैसे पाकिस्तान हमले के लिए इस्तेमाल करता है। मेहुल चौकसी, विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे आर्थिक अपराधी यूरोप में मौज कर रहे हैं। वो नौ सालों से इसलिए फरार हैं क्योंकि बीजेपी ऐसे लोगों से दान और बॉन्ड ले रही है।