RASHTRA DEEP NEWS।
राजस्थान में 25 जुलाई से महिलाओं को मुफ्त में स्मार्टफोन दिए जाएंगे। पहले फेज में 40 लाख महिलाओं को फोन दिए जाएंगे। महिलाओं को तीन साल इंटरनेट फ्री मिलेगा। सीएम अशोक गहलोत ने यह जानकारी दी है। बता दें फ्री में मोबाइल मिलने की तारीख का बेसब्री से इंजतार था। बता दें सीएम गहलोत ने बजट भाषण में महिलाओं को फ्री में मोबाइल देने की घोषणा की थी। योजना को लेकर सभी को इंतजार था, लेकिन इंतजार लंबा बढ़ता रहा। इससे पहले सीएम गहलोत ने रक्षाबंधन के अवसर पर फ्री मोबाइल देने की घोषणा की थी, लेकिन तारीख का खुलासा नहीं हुआ था।