RASHTRADEEP NEWS – मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी से संवाद किया। उन्होंने कहा कि चक मुलाजमान में 220 केवी जीएसएस क्षेत्र में नलकूप के माध्यम से पेयजल और कृषि जल आपूर्ति के साथ जिप्सम, सिलिका और सिरेमिक उद्योग के लिए लाभदायक रहेगा। लगभग 148 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह जीएसएस भड़ला में सौर ऊर्जा उत्पादन से जुड़ेगा। बीकमपुर और पांचू के 220 केवी जीएसएस से इसकी कनेक्टिविटी होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 तक किसानों को ऊर्जा उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोगी साबित होगा। उन्होंने अपने जीवन के पहले बजट में मुख्यमंत्री द्वारा कोलायत को 750 करोड़ रुपए की सौगातें देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि यह सभी घोषणाएं धरातल पर उतरेंगी तो नए कोलायत, नए बीकानेर और नए राजस्थान के निर्माण में सहयोगी साबित होंगी।