Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • व्हाट्सऐप ग्रुप में सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में के एक युवक किया गिरफ़्तार…
Image

व्हाट्सऐप ग्रुप में सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में के एक युवक किया गिरफ़्तार…

RASHTRADEEP NEWS

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ व्हाट्सऐप ग्रुप में कथित तौर पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के बाद ग्रुप के एडमिन को किया गिरफ़्तार। समाचार एजेंसी पीटीआई से कोतवाली पुलिस थाना के प्रभारी अजय कुमार सेठ ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ की गई टिप्पणी चार अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

गिरफ़्तार किए गए व्यक्ति की पहचान शहाबुद्दीन अंसारी हुई है, जबकि टिप्पणी करने वाले शख्स का नाम मुस्लिम अंसारी है और वो अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। अजय कुमार सेठ ने कहा कि पुलिस को इस बारे में ट्विटर पर चार अगस्त को शिकायत मिली थी। अपमानजनक टिप्पणी का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को मिल गया है।

शिकायत के आधार पर शहाबुद्दीन अंसारी और मुस्लिम अंसारी के ख़िलाफ़ आईपीसी और आईटी एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत एफ़आईआर दर्ज की गई। पुलिस के अनुसार व्हाट्सऐप ग्रुप का नाम ‘नगर पालिका परिषद भदोही’ है, जिसमें भदोही नगर पालिका परिषद का लगभग हर सदस्य मौजूद हैं। इस ग्रुप का मक़सद आम जनता को आने वाली परेशानियों को सुलझाना है। हालांकि, ये पार्षदों का कोई आधिकारिक व्हाट्सऐप ग्रुप नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *