RASHTRA DEEP NEWS
सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई निर्धारित है। वंचित अभ्यर्थियों के पास अब एक दिन का समय शेष है। राजकीय डूंगर कॉलेज में तीनों फैकेल्टी की 3100 सीटों पर 5344 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वही एमएस कॉलेज में तीनों फैकेल्टी की निर्धारित 1410 सीटों पर 2205 आवेदन प्राप्त हुए हैं। स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन के शेड्यूल के मुताबिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद 21 जुलाई को कॉलेजों की ओर से मेरिट और वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी। चयनित स्टूडेंट्स को ईमित्र के जरिए 26 जुलाई तक फीस – जमा करानी होगी।
प्रवेशित स्टूडेंट्स की सूची प्रथम सूची 28 जुलाई को घोषित होगी।
डूंगर कॉलेज
आवेदन: B.A: 3750 , B.COM: 501, B.Sc bio: 493, B.Sc Math: 600
सीट: B.A: 1760, B.Com: 640, B.sc Bio: 350, B.Sc Math: 350
एमएस कॉलेज
आवेदन: B.A: 1675, B.com: 147, B.Sc Bio: 302, B.Sc Math: 81
सीट: B.A: 1040, B.com: 160, B.Sc Bio: 140, B.Sc Math: 70