RASHTRA DEEP NEWS
राजकीय डूंगर महाविद्यालय, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों और राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय के पाठकों ने गुरुवार को ईवीएम तथा वीवीपेट की कार्यप्रणाली जानी।जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे जागरूकता के सघन अभियान के तहत एएलएमटी हरिहर राजपुरोहित ने ईवीएम से जुड़ी जानकारी दी।



उन्होंने कहा कि आमजन को जागरूक करने के लिए सघन गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने वोटर हेल्प लाइन ऐप के बारे में बताया। इस दौरान पांच सौ से अधिक युवाओं ने मॉक पोल किया।