RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले की बज्जू पंचायत के सभी व्यापारीयो ने अपनी अपनी दुकाने एक दिन के लिए बंद कर के आक्रोश जताया।
लगातार बढ़ती चोरियों से परेशान पुलिस की कोई तरह की कार्यवाही न होने पर आज बज्जू बाज़ार पूरी तरह से बंद
बज्जू पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार (SHO) व SDM को ज्ञापन भी सौंपा और बताया कि 5 दिन के अंदर बड़ी बड़ी हुई चोरियों का खुलासा करे। नहीं तो गाँव वाले बैठेंगे धरने पर।