RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी बैठक 26 अगस्त, शनिवार को चार बजे शहर जिला कांग्रेस कमेटी के डॉक्टर महेश शर्मा के घर के सामने वाली अशी कोठारी हॉस्पिटल रोड स्थित दफ्तर में रखी गई है। इस बैठक में चुनाव प्रभारी हरीश चौधरी भी रहेंगे।
संगठनमा नितिन वत्सस ने बताया की विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व और पश्चिम विधानसभा के लिए कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए ब्लॉक में जिन्होंने आवेदन नहीं किया है, वे अपना आवेदन कल बैठक में कर सकते हैं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेतागण, पीसीसी सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी विधानसभा और लोकसभा प्रत्याशी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष, भारो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बीकानेर नगर निगम के कांग्रेसी पार्षद, पार्षद प्रत्याशी जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस एनएसयूआई मंडल अध्यक्ष सहित सभी विभागों, प्रकोष्ठों और कांग्रेसी विचारधारा से जुड़े सभी संगठनों के प्रदेश और जिला पदाधिकारी शामिल होंगे जिन्होंने नांक में आवेदन कर दिया है वे भी बैठक में भागीदारी कर सकते हैं।