RASHTRA DEEP NEWS। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को अपने ट्विटर बायो में लिखे भाजपा को हटाने के कांग्रेस के दावों को झूठा बताया। सिंधिया ने ट्वीट किया, कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश में और कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह दिन भर झूठ और प्रोपेगंडा फैला रही है। दरअसल, भारतीय युवा कांग्रेस मध्य प्रदेश ने यह दावा करते हुए ट्वीट किया था कि सिंधिया ने ट्विटर प्लेटफॉर्म पर अपने बायो से भाजपा हटा दिया है। हालांकि सिंधिया ने पिछले दो साल से अपना ट्विटर बायो नहीं बदला है।
WhatsApp Group Join Now