RASHTRADEEP NEWS
श्रीगंगानगर की श्रीकरणपुर के विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर का दिल्ली में उपचार के दौरान हुआ निधन, 75 साल के गुरमीतसिंह कुन्नर को दिल्ली एम्स में 12 नवंबर को भर्ती कराया गया था। कुन्नर वर्तमान में कांग्रेस की टिकट पर थे प्रत्याशी, अब श्रीकरणपुर विधानसभा का चुनाव करना पड़ेगा स्थगित। पिछली सरकार में जीत कर कुन्नूर मंत्री बने थे। निर्दलीय पृथीपाल सिंह संधू दूसरे एवं भाजपा के सुरेन्द्रपालसिंह टीटी तीसरे नंबर पर रहे। इस बार तीनों ही फिर आमने-सामने है। संधू आम आदमी की पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं। लेकिन राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले ही गुरमीतसिंह कुन्नर का निधन हो गया उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर 4 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल किया था।
2018 के विधानसभा चुनाव में भी राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था। चुनाव से पहले अलवर जिले के रामगढ़ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इस वजह से यहां चुनाव स्थगित हो गया था।