RASHTRADEEP NEWS
लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले कांग्रेस अलर्ट मोड पर है। पार्टी ने अपने सभी पोलिंग एजेंट से मतगणना के दिन फॉर्म 17सी का डेटा मिलान के बाद ही मतगणना शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने ईवीएम में गड़बड़ी और आंकड़ों में हेरफेर की आशंका जताई है। इसे देखते हुए पार्टी ने अपने पोलिंग एजेंट को कहा है कि फार्म 17सी और ईवीएम का डेटा का मिलान न हो तो आपत्ति दर्ज कराएं और जब तक समाधान नहीं हो तब तक मतगणना शुरू नहीं होने दें। पोलिंग एजेंट को फॉर्म 17सी को लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है। हाल ही प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी पार्टी नेताओं के साथ फार्म 17सी को लेकर मंथन किया था।
क्या है 17सी फॉर्म
मतदान खत्म होने के बाद जब ईवीएम सील की जाती है तब उसमें दर्ज डेटा फार्म 17सी में भी दर्ज किया जाता है। यह डेटा पोलिंग एजेंट के पास होता है। फॉर्म 17सी में ईवीएम का सीरियल नंबर, बूथ पर मतदाताओं की कुल संख्या, मतदाताओं के रजिस्टर में वोटर की संख्या, ईवीएम में दर्ज वोटों की संख्या, बैलेट पेपर की संख्या के साथ ही सभी पोलिंग एजेंट और चुनाव अधिकारियों के हस्ताक्षर होते हैं।