RASHTRADEEP NEWS
महागठबंधन के सीटों बंटवारे का एलान हो चुका है। राजद कार्यालय में महागठबंधन के नेताओं ने सीटों के बंटवारे की घोषणा की। राजद को 26, कांग्रेस को 9 और वामदल को पांच सीटें मिली हैं। पूर्णिया सीट पर राजद के पाले में गई। वहीं महराजगंज और भागलपुर सीट कांग्रेस के पाले जा चुकी है। पप्पू यादव के सवाल पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि गठबंधन पार्टी का होता है ना कि व्यक्ति विशेष का होता है। सीट बंटवारे को लेकर केवल राजद के वरीय नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने ही सारी बातें कही। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ नहीं कहा।