RASHTRADEEP NEWS
कांग्रेस ने सोमवार को राजस्थान की चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए। पार्टी ने अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा और कोटा सीट पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। बता दें कि कांग्रेस ने रविवार को एक सूची जारी कर दो प्रत्याशियों की घोषणा की थी। जिसमें जयपुर लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी बदला था। कांग्रेस ने सुनील शर्मा के बजाय पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को उम्मीदवार बनाया। वहीं दौसा सीट से मुरारी लाल मीणा को टिकट दिया हैं।
कांग्रेस की सूची में अजमेर से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुरदर्शन रावत, भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रहलाद गुंजल को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि हाल ही में प्रहलाद गुंजल भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे।