



RASHTRA DEEP NEWS। कांग्रेस हाईकमान ने 85 प्रदेश सचिवों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। 27 मई को प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा की मंजूरी से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 85 प्रदेश सचिवों की नियुक्ति की थी। नियुक्ति रोके जाने पर डोटासरा ने कहा कि इस मामले में हमसे टेक्निकल चूक हुई है। संगठन महासचिव की मंजूरी के बाद प्रदेश सचिवों की लिस्ट नए सिरे से जारी होगी।

