Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • विनेश को टिकट देने से कांग्रेस में खलबली, भड़के कई नेता…
Image

विनेश को टिकट देने से कांग्रेस में खलबली, भड़के कई नेता…

RASHTRADEEP NEWS

जुलाना सीट से पहलवान विनेशफोगाट को टिकट मिलने के बाद हरियाणा कांग्रेस में नाराजगी नजर आ रही है। खबर है कि टिकट के कई उम्मीदवारों ने फोगाट को लेकर आयोजित कार्यक्रम से दूरी बना ली।

साथ ही टिकट वितरण को लेकर AICC यानी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर के बाहर भी प्रदर्शन किया गया। हाल ही में फोगाट कांग्रेस में शामिल हुईं हैं। उनके साथ पहलवान बजरंग पूनिया ने भी पार्टी का दामन थामा था। हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर एक चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

क्या है मामला

फोगाट के सम्मान में बख्ता खेड़ा गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाना सीट से टिकट के कई दावेदार नेता कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इन नेताओं में परमिंदर सिंह धुल, धर्मेंद्र धुल और रोहित दलाल समेत कई नाम शामिल हैं। कथित तौर पर ये नेता फोगाट को जुलाना सीट से उतारे जाने से नाराज हैं। अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि स्थानीय नेताओं को लग रहा है कि उनके काम को नजरअंदाज किया गया और बाहर को लाया गया। हालांकि, इस दौरान टिकट के कुछ दावेदार रहने नेता कार्यक्रम का हिस्सा बने थे। कहा जा रहा है कि फोगाट के कार्यक्रम में बेहद कम लोग शामिल हुए थे। कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद वह पहली बार ससुराल पहुंचीं थीं। उन्होंने पौली गांव से रोड शो किया, जो रोहतक-दिल्ली हाईवे पर आता है।

https://rashtradeep.com/bikaner-two-bike-riding-youths-snatched-a-girls-mobile-in-broad-daylight/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *