RASHTRA DEEP NEWS।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी का मुद्दा देश के सामने रखा गया है। इसके बाद से राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है। जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने इसका समर्थन किया है। वहीं पंजाब में अकाली दल ने इस मुद्दे पर सरकार से कुछ सवाल किया है। इस बीच कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और हिमाचल प्रदेश की सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह का यूसीसी पर बयान आया है। उन्होंने इसका समर्थन किया है। हालांकि, उन्होंने सत्तारूढ़ दल भाजपा को इस मामले पर प्रोपेगेंडा नहीं करने की नसीहत भी दे डाली है। कांग्रेस के रूख से अलग जाते हुए हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माणमंत्री विक्रमादित्य सिंह ने समान नागरिक संहिता के लिए अपना “पूर्ण समर्थन” केंद्र की मोदी सरकार को दिया है। यही नहीं उन्होंने मामले कहा की राजनीतिकरण नहीं किये जाने का आग्रह भी किया है। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण एवं खेल मंत्री ने हालांकि सवाल किया कि लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले यह मुद्दा क्यों उठाया जा रहा है?