RASHTRADEEP NEWS
लोकसभा चुनाव से पहले होने वाला राज्यसभा का चुनाव कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है, राहुल के करीबी नेताओं की नजर लोकसभा चुनाव लड़ने की बजाय राज्यसभा के जरिए संसद पहुंचने पर है। कई बड़े नेता लोकसभा चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं।ऐसे में 2014 की तरह ही 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी आलाकमान मुश्किलों से जूझ रहा है।
एकतरफ जहां गांधी परिवार से राहुल, प्रियंका और सोनिया तीनों लोकसभा चुनाव लड़ने के मूड में हैं, हालांकि राहुल का मानना है कि, तीनों के लड़ने से संदेश ठीक नहीं जाएगा। वहीं राहुल के करीबी दिग्गज नेताओं का एक बड़ा तबका या तो राज्यसभा में है या जाना चाहता है। कुछ दिग्गज तो ऐसे हैं जो राज्यसभा नहीं मिलने की सूरत में भी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहते।
भोपाल में प्रज्ञा ठाकुर से हारने वाले दिग्विजय सिंह कह चुके हैं कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि राज्यसभा सांसद हैं। वैसे ही कमलनाथ अपनी परंपरागत छिंदवाड़ा सीट से बेटे नकुलनाथ को लड़ाना चाहते हैं।