RASHTRADEEP NEWS
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का मामला चुनाव आयोग के दरवाजे पहुंच गया है। कांग्रेस के 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मिलकर ईवीएम को लेकर अनियमितता की शिकायत की। इस मुलाकात में कांग्रेस पार्टी ने ईवीएम में साफ तौर पर गड़बड़ी का आरोप लगाया और जांच करने की अपील की है। इसके साथ ही कांग्रेस ने वीवीपैट के मिलान का मामला भी उठाया है।
कांग्रेस ने कहा कि 20 विधानसभा सीटों में चुनावी अनियमितताओं की शिकायत उनके पास आई हैं जिनमें से 7 लिखित में हैं। यहां पर मशीनों में 99 फीसदी बैटरी यानी क्षमता दिख रही थी, जो कि सामान्य नहीं है। ऐसे में इन मशीनों को सील कर सेफ तरीके से रखा जाए और इनकी जांच की जाए, जिससे कि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता कायम हो।
आयोग से मुलाकात के बाद वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग को करीब 20 शिकायतों के बारे में जानकारी दी गई, जिनमें से सात शिकायतें लिखित में मिली हैं, काउंटिंग के दिन कुछ मशीनें 99 फीसदी बैटरी दिखा रही थी, जबकि सामान्य मशीनें 60-70 फीसदी क्षमता ही दिखाती हैं। ऐसे में कांग्रेस ने ये मांग की जिन मशीनों के बारे में शिकायत दर्ज की गई है, उन्हें तब तक सील कर सेफ रखा जाए, जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती। अगले 48 घंटों में मिलने वाली शिकायतों के बारे में मिलने वाली जानकारी भी आयोग को दी जाएगी। खेड़ा ने बताया कि चुनाव आयोग से उन्हें आश्वासन मिला है कि वो इस मामले को देखेंगे और इसका लिखित जवाब भी देंगे। आयोग ने ये भी कहा कि आयोग ने भरोसा दिया कि हर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर से बात करने के बाद कांग्रेस को जवाब दिया जाएगा।