Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • कल होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, भजनलाल सरकार को घेरने की बनेगी जबरदस्त रणनीति…
Image

कल होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, भजनलाल सरकार को घेरने की बनेगी जबरदस्त रणनीति…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र जारी है। राजस्थान सरकार का पहला पूर्ण बजट 10 जुलाई को सदन में पेश होगा। कांग्रेस ने इसके लिए अपनी कमर कस ली है। 9 जुलाई को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें भजनलाल सरकार को घेरने की रण्रनीति बनाई जाएगी। 9 जुलाई को ही कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। ऐसी चर्चा है कि इस बैठक में पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन होगा। इस बैठक के बाद कांग्रेस इंडिया अलायंस के सांसदों और BAP सांसद को सम्मानित भी किया जाएगा।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक 9 जुलाई को शाम 4 बजे होटल मेरियट जयपुर में होगी। इसमें बजट सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ जनहित के मुद्दों को सरकार के सामने उठाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। बैठक के बाद शाम 5-6 बजे नवनिर्वाचित विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा।

स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के गुरदासपुर (पंजाब) से सांसद चुने जाने पर उनका सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन व BAP के नव निर्वाचित सांसदों का भी सम्मान होगा। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *