RASHTRADEEP NEWS
कांग्रेस ने सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ को युवाओं के साथ अन्याय करार देते हुए सोमवार को कहा कि अगर वह सत्ता में आई तो इस योजना को निरस्त कर पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल करेगी।
अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर आग्रह किया कि दो लाख नौजवानों के साथ न्याय किया जाए, जिनका सेना की नियमित सेवा में चयन होने के बावजूद उनकी भर्ती नहीं की गई। उन्होंने दावा किया कि सरकार इन युवाओं की भर्ती रोककर अग्निपथ योजना लेकर आई। इसके चलते इन युवाओं को पीड़ा झेलनी पड़ रही है।
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा की, सरकार का यह निर्णय एकतरफा था। इसमें कहा गया कि सेना में भर्ती अग्निपथ योजना के माध्यम से की जाएगी, क्योंकि सेना की औसत आयु को कम करते हुए, सेना का आधुनिकीकरण करना है। हालांकि, मोदी सरकार ने इस योजना को पैसा बचाने के लिए शुरू किया। अग्निपथ योजना का कांग्रेस पार्टी ने शुरुआत से ही विरोध किया है, क्योंकि यह सेना के साथ खिलवाड़ है।