RASHTRADEEP NEWS
बायतु से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बारे में चौधरी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि धमकी देने वाला कौन है और उसके ऐसा करने की क्या वजह है। बालोतरा पुलिस अधीक्षक हरिशंकर का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि ऑडियो संज्ञान में आया है। ऑडियो में धमकी देने वाला कौन है और उसने किस उद्देश्य से यह कहा है। इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। चौधरी ने कहा कि ऑडियो सामने आने के बाद बालोतरा पुलिस अधीक्षक को सूचित कर दिया है। वहीं इस मामले को लेकर बालोतरा के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के अनुसार ऑडियो संज्ञान के आने के बाद हमने ऑडियों को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जल्द ही युवक का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।