RASHTRA DEEP NEWS
राजस्थान कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रेस वार्ता की। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम सितंबर के पहले हफ्ते में राजस्थान में प्रत्याशियों का ऐलान कर देंगे। चुनावों में टिकट बांटने को लेकर पार्टी आलाकमान कई सर्वे कर रहा है। हम चुनाव जीतने की संभावना के आधार पर सितंबर के पहले हफ्ते में प्रत्याशियों का ऐलान कर देंगे। वेणुगोपाल ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता में केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मीटिंग में विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई है। हम सब मिलकर बीजेपी को हराएंगे। आज की बैठक में पुरानी बातें खत्म। अब हम भविष्य की बात करेंगे। सितम्बर के पहले हफ्ते में करेंगे उम्मीदवारों का एलान । राहुल, प्रियंका और पार्टी अध्यक्ष खड़गे राजस्थान में प्रचार करेंगे। राजस्थान में अबकी बार बदलेगा इतिहास जल्द ही रिपोर्ट्स के आधार पर नियुक्तियां होंगी। परम्परागत वोटर्स को साधने की कोशिश करेंगे।