RASHTRADEEP NEWS
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने बुधवार को घोषणा की है कि यूपी की लोकसभा सीटों को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सहमति बन गई है। अविनाश पांडे ने बताया है कि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि बाक़ी 63 सीटों से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार होंगे जिनमें समाजवादी पार्टी और अन्य दल शामिल हैं।
वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी ने बताया है कि ये भारत को बचाने का संदेश है जो पूरे देश में जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा की सीटें हैं और ये शुरू से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश से ही 2014 में बीजेपी की सरकार केंद्र में आए थी और 2024 में बीजेपी यहीं से सत्ता से वापस जाएगी।
WhatsApp Group Join Now