RASHTRA DEEP NEWS।जन कल्याणकारी योजनाओं के दम पर राजस्थान में अपनी सरकार रिपिट करने का दावा कर रही कांग्रेस के मिशन तैतीस में बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट भी शामिल है। पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार मिशन तैतीस में प्रदेश की उन विधानसभा सीटों पर फोकस किया गया है जहां पार्टी को लगातार तीन बार हार का सामना करना पड़ा है। खास बात यह है कि मिशन तैतीस की मॉनिटरिंग सीएम अशोक गहलोत और उनके खास सिपहासालार कर रहे है। मिशन में बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट को टॉप टेन में शामिल किया गया है। जानकारी में रहे कि साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट पर भाजपा की सिद्धी कुमारी तीन कांग्रेसी दिग्गजों डॉ.तनवीर मालावत, गोपाल गहलोत और कन्हैयालाल झंवर को हरा कर जीत का हैट्रिक बना चुकी है। इनमें कन्हैयालाल झंवर ही एक मात्र ऐसे प्रत्याशी रहे जिनकी हार का अंतर सबसे कम रहा । पता चला है कि मिशन तैतीस की लिस्ट में शामिल विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन के लिये इस बार नया फार्मूला अपनाया जायेगा। इस फार्मूलें के तहत कांग्रेस क्षेत्र के प्रभावशाली मंत्री को जीताऊ प्रत्याशी के तौर पर उतार सकती है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा इसके संकेत दे चुके हैं। इसके अलावा पार्टी की ओर से तीन बार आंतरिक सर्वे भी कराया जा चुका है ।