RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के जोधपुर में बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में लगभग सभी मांगों पर सहमति बन गई है। रात 3 बजे ओसियां विधायक भैराराम सीयोल और जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने धरना स्थल पर पहुंचकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से बातचीत की है, जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को इसकी सूचना दी है। बताया जा रहा है कि मांगों पर सहमति का औपचारिक ऐलान मंगलवार सुबह 10:00 बजे किया जाएगा। उसके बाद ही धरना समाप्त करने पर कोई ऐलान संभव है।
आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा, ‘अनीता चौधरी की निर्मम हत्या हुई है, और इस मर्डर की गुत्थी उलझी हुई है। इस हत्या में कई लोगों का हाथ है और इसमें बीजेपी के नेता भी शामिल हैं। इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए और परिजनों को मुआवजा देना चाहिए। डीसीपी, एसीपी और थानाधिकारी को एपीओ या सस्पेंड करने की भी हमारी मांग है। पुलिस परिजनों को आंदोलन करने से रोकने के लिए तेजा जी मंदिर में घुस गई, जो सही नहीं है। यह संवेदनशीलता नहीं संवेदनहीनता ह। राजस्थान की गूंगी बहरी सरकार उपचुनाव जीतने में लगी थी। उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। चुनाव के बीच प्रदेश में हत्या और काइम हुआ, लेकिन सरकार जनता को भूल गई।
हनुमान बेनीवाल ने एक दिन पहले कहा था कि अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में सारे खुलासे सीबीआई जांच से ही होंगे। क्योंकि इस हत्या के बीच केवल दो लोग नहीं, बल्कि पूरी गैंग है, जिसके बारे में खुलासा होना बेहद जरूरी है। अगर इसका पर्दाफाश हो गया तो राजस्थान में सियासी भूचाल आ जाएगा. इसमें कई बड़े नेता शामिल हैं। हम सरकार को झुकाना जानते हैं. अब हमने मन बना लिया है। हम अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हैं। अगर मांगे नहीं मानी गई तो हम 2 लाख लोगों के साथ सड़क पर उतरेंगे और पूरा राजस्थान जाम कर देंगे।