RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी की सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की घोषणा को लेकर विवाद गरमा गया है। भुआ राज्य श्री के बाद कांग्रेस ने भी जिला निर्वाचन अधिकारी और चुनाव आयोग पर्यवेक्षक से शिकायत कर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है। हालांकि, सिद्धि कुमारी कहना है कि नामांकन में बताए सभी तथ्य सही हैं। चुनाव के कारण विवाद जानबूझकर खड़ा किया जा रहा है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रितु चौधरी ने निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर सिद्धि कुमारी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। चौधरी ने प्रिंसेज राज्यश्री के पत्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि सिद्धि कुमारी ने अपने नामांकन दस्तावेज में जानबूझकर गलत तथ्य पेश किए हैं।
विदित रहे दो दिन पहले पूर्व महाराजा करणी सिंह की बेटी राज्यश्री कुमारी ने निर्वाचन आयोग से शिकायत कर अपनी ही भतीजी सिद्धि कुमारी पर नामांकन पत्र में संपत्ति की घोषणा को लेकर गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाया था।
इस विवाद के चलते मंगलवार को सिद्धि कुमारी ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की। हालांकि इस प्रेस कांफ्रेंस को दीपावली स्नेह मिलन का नाम दिया गया, लेकिन ज्यादातर सवाल इसी विवाद से जुड़े थे। सिद्धि कुमारी ने कहा कि नामांकन के कोई तथ्य गलत नहीं है। ये सिविल मैटर है, जो कोर्ट में चल रहा है। भविष्य में क्या होगा, ये मैं नहीं कह सकती।
सिद्धि कुमारी की तरफ से उनके वकील मुमताज अली भाटी ने कहा कि दादी ने स्वयं अपनी इच्छा से वसीयत पहले ही कर दी थी है । यदि परिवार के लोग ही खिलाफत करते हैं तो यह गलत है। इस मामले का चुनाव से कोई संबंध नहीं है। चुनाव में यह मामला जानबूझकर खड़ा किया जा रहा है।