RASHTRADEEP NEWS
सड़क पर टेंट लगाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस दूल्हे के पिता और छोटे भाई को पकड़कर थाने ले गई। पिता और भाई को छुड़ाने थाने पहुंचे दूल्हे को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। आरोप है कि पुलिस ने तीनों के साथ मारपीट की। पीड़ित परिवार के लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया। देर रात एसपी ने सीआई को सस्पेंड कर दिया। मामला कोटा के दादाबाड़ी इलाके में शिवपुरा कॉलोनी का है।
बाबूलाल ने बताया कि बुधवार शाम सात बजे देवेंद्र की सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दादाबाड़ी सीआई राजेश पाठक जाब्ते के साथ वहां पहुंच गए। सड़क पर टेंट देखा तो उन्होंने बिना परमिशन के टेंट लगाने की बात करते हुए हटाने को कहा।
इसके बाद हमें छुड़ाने के लिए बेटा देवेंद्र जब थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे भी बंद कर दिया और सभी के साथ मारपीट की। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंच कर नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ा तो शहर एसपी शरद चौधरी, आरएसएस पदाधिकारी और कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा थाने पहुंचे। देर रात एसपी ने सीआई पाठक को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच एएसपी शहर संजय गुप्ता को सौंपी गई है। बाबूलाल आरएसएस के धर्म जागरण सह संयोजक भी है।