Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • पीबीएम अस्पताल मैं चल रहे भ्रष्ट्राचार कि हो जांच-बाकोलिया…
Image

पीबीएम अस्पताल मैं चल रहे भ्रष्ट्राचार कि हो जांच-बाकोलिया…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम मे वर्षो से यहा कार्य कर रहे डॉक्टर, स्टाफ व करोडो के बजट से यहा वर्षो से निर्माणधिन बिल्डिंग के ठेकेदारो से मिल कर अस्पताल के अधिक्षक और कुछ स्थानिय नेता समाजसेवा कि आड मे लूटेरे अस्पताल कि सम्पति मरिजो को दिया जाने वाला पोषाहर आदि कि चोरी करते है। यह सब अस्पताल अधिक्षक व डॉक्टरो कि मिली भक्त से होता है। दानदाताओ द्वारा अस्पताल मे दान किया सामान भी डाक्टर व अस्पताल का स्टाफ घर ले जाता है।

बीकानेर अस्पताल हेल्पलाईन कमेटी अध्यक्ष कैलाश बाकोलिया, महामंत्री बिशना रामगोदारा, उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी मूलचन्द नायक, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शांति चौहान, हडमान प्रजापत आदि ने इस सम्बध मे संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। साथ ही, मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है। अध्यक्ष कैलाश बाकोलिया ने शीध्र जांच कमेटी बना कर जांच हो व दोषियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही कि मांग कि है।

  • मरीजो के पोषाहार कि डाँक्टर व स्टाफ चोरी करते है इस कि जांच हो।
  • हास्पीटल मे पिछले 10 वर्षो मे किन किन दानदाताओ ने क्या क्या दान किया पंखे, कुलर, फर्नीचर आदि इन कि जांच हो और पता लगाऐ कि वह हास्पीटल मे मोजूद है।
  • पिछले वर्षो मे हास्पीटल विकास, रख रखाव व मरम्मत के लिए सरकार द्वारा कितना बजट मिला और वह राशि कब कहा खर्च कि गई टेंडर व ठेकेदार कौन था आदि कि जांच कि जाये।
  • पिछले 5- 7 वर्षो से हास्पीटल मे नया आउटडोर का निर्माण, नया जनाना हास्पीटल का निर्माण, नया दत्त चिकित्सा विभाग भवन का निर्माण हुआ है और तीन बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है इन मे निर्माण विभाग के XEN, AEN, JEN, ठेकेदार, स्थानिय रोबदार नेता, हास्पीटल अधिक्षक, समाज सेवी सब मिल कर अब तक लगभग 10 करोड से अधिक का कुछ सालो मे भ्रष्ट्राचार कर चुके है और कर रहे है।

इन सब कि जांच कि जाने और दोषियो के खिलाफ कार्यवाही कि मांग कि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *