RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी भट्टी कांड के दरिंदों को आज उनके गुनाहों की सजा मिल गई है।भीलवाड़ा की पोक्सो कोर्ट संख्या 2 ने दोनों अभियुक्तों कालू और कान्हा को फांसी की सजा सुनाई है। पुलिस ने इस केस में 9 लोगों को आरोपी बनाया था। कोर्ट ने सुनवाई के बाद दो दिन पहले शनिवार को कालू और कान्हा को दोष सिद्ध करार दिया था। शेष नौ आरोपियों को बरी कर दिया था। सजा का ऐलान सोमवार को दोपहर में 12.30 बजे बाद किया गया है।
पोक्सो कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक महावीर सिंह किशनावत ने बताया कि 2 अगस्त 2023 को एक बालिका खेत पर बकरियां चराने गई थी। उसी दौरान वहां पर टपरिया बनाकर रहने वाले दो युवक कालू और कान्हा ने उससे गैंगरेप किया. इसके के बाद उसे कोयले की भट्टी में डालकर जिंदा ही जला दिया था। बालिका की खोजबीन के दौरान पुलिस को कोयले की भट्टी से बालिका का अधजला शव मिला था।