Bikaner/बीकानेर
बीकानेर की पूर्व विधानसभा से BJP विधायक Siddhi Kumari सहित 4 लोगों को जिला एवं सेशन कोर्ट का अवमानना का नोटिस मिला है। कोर्ट ने पूर्व महाराजा करणी सिंह की वसीयत से प्राप्त संपत्तियों की लिस्ट तैयार कर पेश करने का आदेश दिया था। त्रिलोचन शर्मा को मौका कमिश्नर नियुक्त किया था।
बता दें, कमिश्नर जनवरी में Lalgarh Palace स्थित शिव विलास पहुंचे तो गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। कमिश्नर ने कोर्ट में रिपोर्ट पेश की। कोर्ट ने फिर आदेश जारी कर मौका कमिश्नर को पुलिस सहयोग से पैलेस के अंदर जाकर संपत्तियों की लिस्ट तैयार करने का आदेश जारी किया। इस पर कमिश्नर को शिव विलास के अंदर तक तो जाने दिया गया, लेकिन सभी कमरों को नहीं खोला गया। इससे पूरी संपत्तियों की लिस्ट तैयार नहीं हो सकी। मौका कमिश्नर ने जितने कमरे खोले गए, उनकी रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश की।
लालगढ़ पैलेस के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर गोविंद सिंह ने बताया, कोर्ट के आदेश की अवमानना करने पर सिद्धि कुमारी, संजय शर्मा, मदन सिंह और अविनाश व्यास (गार्ड) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। हमें इसकी कॉपी अब मिली है। मामले की सुनवाई 12 फरवरी को होगी।