Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • ED की शिकायत पर केजरीवाल को कोर्ट ने किया समन, 17 फरवरी को पेश होने का कहा…
Image

ED की शिकायत पर केजरीवाल को कोर्ट ने किया समन, 17 फरवरी को पेश होने का कहा…

RASHTRADEEP NEWS

कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय के समन को दरकिनार करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट कोर्ट ने तलब किया है। उन्हें 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा। राउज एवेन्यू कोर्ट की एम एम दिव्या मल्होत्रा ने अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी के लिए समन किया।

अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दिए गए पांच समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताते हुए दरकिनार कर दिया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने केजरीवाल को 2 नवंबर, 22 दिसंबर, 3 जनवरी, 18 जनवरी और 2 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। जवाब में केजरीवाल ने कभी खुद को चुनाव तो कभी 26 जनवरी की तैयारी में व्यस्त बताया था।

अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने गिरफ्तारी की आशंका भी जताई है। केजरीवाल का कहना है कि, गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है ताकि वह आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार ना कर सकें। मनी लॉन्ड्रिंग के इसी केस में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को एक साल पहले गिरफ्तार किया गया था। वह तब से न्यायिक हिरासत में हैं। पिछले साल अक्टूबर में ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *