RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर सेवा योजना द्वारा हर साल की भांति इस साल भी मकरसकरान्ति क़े पावन पर्व पर सुजानदेसर से आगे स्वरूपदेसर रोड पर हरी गौ शाला व आसपास सैकड़ो गाय व गोधो को हरा चारा व गुड खिलाया गया।
योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि शहरी परकोटे क़े बजाय बाहरी स्थानों का चयन करने से जहाँ हमें मानसिक शांति मिलती हैं वही भूखे पशुओं को भोजन इसी का अनुशरण करते हुवे बीकानेर सेवा योजना क़े पदाधिकारियों ने जरूरत की जगह का चयन किया।
आज क़े इस कार्यक्रम में योजना क़े त्रिलोक बिस्सा, CA मनीष मोदी, योगेश बिस्सा, क़े सी ओझा, छोटूलाल चुरा, Er वीरेंद्र राजपुरोहित, वीणा पारीक, श्रीमती सुमन ओझा जोशी, राधा श्री पुरोहित, रामलाल पवार, वीरेंद्र सिँह चौहान, Er आशीष मिश्रा, पवन राठी, योगगुरु गोविन्द ओझा, हेमन्त सोनी,बद्रीदास जोशी,तनिश पांडिया, मदन ओझा, जगदीश ओझा, दिनेश ओझा, राजू देवड़ा, किसन सोनी उपस्थिति रहे।