RASHTRADEEP NEWS
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में. विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी। इस चुनाव में दागी उम्मीदवारों पर लगाम को लेकर इलेक्शन कमिशन ने कई शर्तें लगाई हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि किसी उम्मीदवार का अगर आपराधिक बैकग्राउंड है, तो उसे तीन बार अखबार में देना होगा। उसे टीवी में भी जानकारी देनी पड़ेगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे कहा कि दागी उम्मीदवार को टिकट देने वाली पार्टी को भी जानकारी देनी होगी। उन्हें आगे बढ़कर यह लिखना – बताना पड़ेगा कि ‘उन्होंने चुनाव में इसी उम्मीदवार को क्यों चुना? क्या वहां कोई और, कैंडिडेट उपलब्ध नहीं था।
उस सियासी पार्टी को बताना होगा कि उन्होंने उस अपराधी 5. पृष्ठभूमि के कैंडिडेट को टिकट क्यों दिया। वहीं चुनाव संबंधी कोई भी गड़बड़ी होने पर इलेक्शन कमिशन ने लोगों से शिकायत करने की अपील की है। आयोग ने कहा कि शिकायत मिलते ही 100 मिनट में चुनाव आयोग पहुंच जाएगा। CVIGIL मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने की अपील आयोग ने की है। भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीईसी राजीव कुमार ने बताया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में 60 लाख युवा (18-19 साल उम्र) पहली बार वोट डालेंगे। पांच राज्यों में 2,900 से ज्यादा पोलिंग स्टेशन पर युवा अधिकारी कमान संभालेंगे।